Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेरा में प्रोजेक्ट पंजीकरण अब ऑनलाईन जमा होंगे

भोपाल, 10 जुलाई (वार्ता) कोरोना महामारी के चलते म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में परियोजना के प्रमोटर को प्रोजेक्ट पंजीकरण का आवेदन पत्र रेरा वेब एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाईन जमा करना होगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रेरा द्वारा परीक्षण करने के लिए प्रमोटर को मात्र पाँच आवश्यक दस्तावेज की हार्ड कॉपी ही जमा करनी होगी। शेष दस्तावेज ऑनलाईन ही जमा होंगे। रेरा में प्रमोटर को आवेदन पत्र के साथ हार्ड कॉपी के रूप में जो पाँच दस्तावेज जमा करने होंगे, उनमें खसरा (फॉर्म बी 1) की जेरॉक्स की सत्यापित प्रति, नई परियोजना के लिए शपथ पत्र की मूल प्रति, शपथ-पत्र सह घोषणा (फॉर्म बी) की मूल प्रति या आवेदन में आवश्यकतानुसार कोई अन्य शपथ-पत्र देना शामिल है। साथ ही ए-3 आकार के कागज में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत ले आउट प्लान और सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृत भवन प्लान के सत्यापित दस्तावेज ही प्रस्तुत करना होगा। अन्य किसी अभिलेख की हार्ड कॉपी प्राधिकरण में जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाईन दस्तावेज ही पर्याप्त होंगे।
नाग
वार्ता
image