Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में हुए 16657 संक्रमितों में 12481 स्वस्थ

भोपाल, 10 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में 316 नए मरीज मिलने के साथ की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16657 तक पहुंच गयी, जिसमें से अब तक 12481 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 316 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16657 तक पहुंच गयी है। इस बीच 249 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद अब तक इस बीमारी से 12481 मरीज ठीक हो गए, जिसके बाद अब प्रदेश भर में 3535 एक्टिव मामले बचे हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
नए मरीज में सबसे अधिक 60 मरीज ग्वालियर में मिले, इसके अलावा भोपाल में 57, इंदौर में 44, जबलपुर में 12, शिवपुरी में 10, शाजापुर में 11, झाबुआ में 10 मरीज मिलें हैं। इसी प्रकार उज्जैन में 4, मुरैना में 3, नीमच में 3, सागर में 6, बुरहानपुर में 1, खंडवा में 8, खरगोन में 8, भिंड में 6, देवास में 2, रतलाम में 6, धार में 2, मंदसौर में 5, बड़वानी में 3, रायसेन में 1 मरीज मिले हैं।
वहीं, राजगढ़ में 1, टीकमगढ़ में 4, श्योपुर में 3, बैतूल में 6, विदिशा में 3, छिंदवाड़ा में 2, रीवा में 1, छतरपुर में 2, हरदा में 2, दतिया में 7, अशोकनगर में 3, होशंगाबाद में 3, बालाघाट में 1, नरसिंहपुर में 1, अनूपपुर में 2, गुना में 1, कटनी में 2, शहड़ोल में 4, सिंगरौली में 1, आगरमालवा में 2, सिवनी में 1, निवाड़ी में 1 और अलीराजपुर में 1 मरीज मिले हैं।
इसी प्रकार चार नई मौतें दर्ज की गयी, जिसमें इंदौर में 3 और टीकमगढ़ में 1 मरीज की मौत हो गयी। इसे मिलाकर प्रदेश में अब तक 638 मरीज इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image