Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कलेक्टर ने कोरोना के चलते और सतर्कता बरतने दिए निर्देश

कटनी, 11 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी के जिला कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इससे बचाव को लेकर और भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने कोरोना को लेकर आज यहां एक समीक्षा बैठक में यह निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसों के मद्धेनजर अब और भी सतर्कता और सावधानी से काम करने की जरुरत है। लॉकडाउन हटने से कतई रिलेक्स नहीं हों। बल्कि इस समय जिम्मेदारी और बढ़ गई है। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है।
उन्होंने अधिकारियों से आमजन को सोशल डिस्टेन्स एवं मास्क पहनने की प्रक्रिया का पालन कराने को कहा। प्रति रविवार किये जाने वाला टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करायें। लॉकडाउन खुलने के बाद अपराध की घटनायें नहीं बढ़ने पायें, इन पर सख्ती से रोकथाम लगायें। जिले के कस्बों और छोटे शहरों में भी एसडीएम, एसडीओपी तथा थाना प्रभारी, तहसीलदार एक साथ संयुक्त भ्रमण करें और कानून तथा व्यवस्था के मामले में समन्वय के साथ प्रभावी कार्रवाई करें।
वहीं, बाढ़ नियंत्रण एवं राहत की तैयारियों की समीक्षा में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी बारिश के मौसम में एलर्ट मोड पर रहें। सभी तहसील मुख्यालय एवं चिन्हित आपदा स्थलों में बचाव के उपकरण संसाधन मौजूद रहें। शहर में जल भराव वाले स्थानों का चिन्हांकन नगर निगम द्वारा पानी निकासी के स्थाई प्रयास किए जाये।
सं बघेल
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image