Tuesday, Apr 16 2024 | Time 23:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हरदा में सात नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 47 हुयी

हरदा, 13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले में कोरोना संक्रमित आज 7 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गए भेजे गए 333 सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हुई है। इनमें से 326 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव तथा 7 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज 154 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक जांच के लिए भेजे गए कुल 2081 सैंपल में से 1815 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 266 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या 47 है, जिसमें 40 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 4 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है। 2 हज़ार 931 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। सोमवार को जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित फीवर क्लीनिक्स में 57 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
सं बघेल
वार्ता
image