Friday, Apr 19 2024 | Time 11:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवराज कल देवास और आगरमालवा जिले में अनेक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

भोपाल, 13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल देवास और आगरमलावा जायेंगे। वे वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री चौहान कल सुबह 11.15 बजे भोपाल से रवाना होकर 12 बजे मेला ग्राउण्ड हाटपिपल्या पहुँचेंगे, जहाँ वे देवास जिले की संकट प्रबंधन समिति के साथ कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक उपरान्त जन-प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगे। दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण, स्मृति पार्क, शासकीय स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलालेखों का अनावरण करेंगे। इस मौके पर वे वनाधिकार पट्टों का वितरण और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि एवं प्रमाण-पत्र भी वितरित करेंगे।
अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री आगर-मालवा पहुँचेंगे और बाबा बैजनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। कलेक्टर कार्यालय में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 50 व्यक्तियों से भेंटकर राशि एवं प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों सें भेंट करेंगे। श्री चौहान आगर-मालवा जिले की जिला संकट प्रबंधन समिति के साथ कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे भोपाल वापस लौटेंगे।
बघेल
वार्ता
image