Friday, Apr 26 2024 | Time 04:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन भी टूटा रिकार्ड, मिले 243 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 18 जुलाई(वार्ता)छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन भी संक्रमित मरीजों के मिलने का रिकार्ड टूटा।पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 243 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,जबकि इस दौरान 146 मरीजो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 243 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें सर्वाधिक 64 बिलासपुर के हैं।इसके अलावा रायपुर के 25,बीजापुर एवं दुर्ग के 18 -18,बस्तर एवं जांजगीर के 11-11,नारायणपुर एवं रायगढ़ के सात-सात,कोरिया के छह,सुकमा एवं सरगुजा के चार-चार ,बेमेतरा.कवर्धा.कोन्डागांव एवं दंतेवाड़ा के तीन-तीन,धमतरी.बलौदा बाजार.जशपुर एवं अन्य राज्य के दो-दो,राजनांदगांव.कोरबा एवं बलरामपुर के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 146 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
कोरोना काल में पहली बार राज्य में 24 घंटे में 243 नए संक्रमित मरीज मिले है।यह अब तक का सर्वाधिक मरीजों मिलने का रिकार्ड है।राज्य में अभी तक कुल 238890 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 5246 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 1564 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 3658 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 24 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
साहू
वार्ता
image