Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


समिति प्रबंधक के आवास पर लोकायुक्त का छापा

रीवा, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज रीवा जिले के त्यौथर तहसील के अमिलिया गांव में एक समिति प्रबंधक आवास पर छापे की कार्रवाई की, जिसमें नगदी सहित तीन करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि समिति प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा के अमिलिया गांव स्थित निवास पर सुबह छापे की कार्रवाई की गयी। इसमें 66 हजार रुपए की नगदी, सोने चॉदी के आभूषण, पांच ट्रक, दो जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, 52 लाख रुपए कीमत की कृषि भूमि सहित कुल तीन करोड 20 लाख रुपए से अधिक की बेनामी सम्पत्ति का खुलासा किया गया है।
श्री वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गयी है। सुबह से जारी कार्रवाई अभी भी जारी है, जिसमें और भी संपत्ति के उजागर होने की संभावना है।
बघेल
वार्ता
image