Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रायपुर में कल से एक सप्ताह का पूर्ण लाकडाउन

रायपुर 21 जुलाई(वार्ता)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एवं इससे जुड़े बीरगांव क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कल 22 जुलाई से 28 जुलाई तक सख्त पूर्ण लाकडाउन लागू किया जा रहा है।
कलेक्टर डा.भारतीदासन ने नगर निगम क्षेत्र रायपुर से राजधानी से सटे बीरगांव नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर 22 जुलाई से 28 जुलाई रात्रि 12 बजे तक पूर्ण लाकडाउन घोषित किया गया।इस दौरान आपात मेडिकल सेवाओं के अलावा सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेंगी।मेडिकल तथा व्यवस्था में लगे प्रशासन एवं पुलिस वाहनों को ही चलने की अनुमति होगी। इसके साथ ही साथ वाणिज्यिक कार्गों को भी चलने की अनुमति होगी।इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय भी बन्द रहेंगे।
रायपुर पुलिस के आज जारी पत्र के अनुसार लाकडाउऩ के दौरान अस्पताल,दवा की दुकाने,खाद्य आपूर्ति से जुड़े वाहन,फल,सब्जी,दूध सुबह छह बजे से 10 बजे तक तथा पेट्रोल पम्प दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे।जूकि शऱाब की दुकाने,किराने की दुकाने,व्यावसायिक प्रतिष्ठान,कार्यालय,हाट बाजार,निजी बसे,टैक्सी ,आटो रिक्शा ई रिक्शा बन्द रहेंगे।
राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह जिलों की स्थिति को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को अपने अपने जिलों में लाकडाउन करने का अधिकार दिया था।जिसके तहत यह कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है।इसके कारण रायपुर शहर से लगभग 30 किमी दूर स्थित मंत्रालय तथा 20 किमी दूर विधानसभा सचिवालय भी 28 जुलाई तक बन्द रहेंगा।इसके बारे में सामान्य प्रशासन विभाग एवं विधानसभा सचिवालय ने अलग अलग आदेश जारी किए है।
साहू
वार्ता
image