Friday, Apr 19 2024 | Time 12:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 785 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए

भोपाल, 21 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित आज 785 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी कुल संख्या 24095 हो गयी है। वहीं अस्पताल में उपचाररत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 7082 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 15205 सैंपल की जांच में 785 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये और इन्हें मिलाकर संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 24095 हो गयी। हालाकि राज्य में इस महामारी से अभी तक 16257 व्यक्ति अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। आज 573 लोगों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार आज इस बीमारी के चलते 18 लोगों की मौत दर्ज हुआ हैं और कोरोना से अभी तक 756 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
राज्य के इंदौर में 70 कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद अब इनकी कुल संख्या 6225 हो गयी है। जबकि यहां 4366 व्यक्ति अस्पताल से स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और जबकि 1560 लोगों को इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में 149 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और यह संख्या अब बढ़कर 4512 तक पहुंच गयी है। हालाकि इस बीमारी से अभी तक 3138 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद घर पहुंच गये है। वहीं 1232 एक्टिव केस हैं।
इसके अलावा ग्वालियर में 49, मुरैना में 62, उज्जैन में 11, जबलपुर में 35, नीमच में 12, सागर में 18, खंडवा में 7, खरगोन में 10, बुरहानपुर में पांच, भिंड में 03, देवास में 14, मंदसौर में 17, रतलाम में 20, धार में 20, शिवपुरी में 9, टीकमगढ़ में 8, विदिशा में 9, दतिया में 5, हरदा में 10 और रायसेन में 72 नए प्रकरण सामने आए हैं। शेष जिलों में नए प्रकरणों की संख्या दो से दस के बीच रहा।
नाग
वार्ता
image