Friday, Apr 19 2024 | Time 17:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हरदा के एक स्कूल ने की पूरे वर्ष की स्कूल फीस माफ

हरदा, 22 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले के एक निजी शिक्षण संस्थान ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण आपदा के चलते इस वर्ष संपूर्ण शिक्षण सत्र की बच्चों की स्कूल फीस माफ करने का निर्णय लिया है।
हरदा जिला मुख्यालय पर स्थित एक्सल हाइट्स स्कूल के संचालक संकल्प जैन द्वारा बताया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए एक्सल हाइट्स स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा इस पूरे वर्ष स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं से उनकी फीस ना लेने का निर्णय किया गया है।
श्री जैन द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल के चलते जो गाइडलाइन जारी की गई है उसको ध्यान में रखते हुए बच्चो के ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई निरंतर कराई जा रही। ताकि स्कूल के विद्यार्थियों की शिक्षा किसी कारण से किसी भी प्रकार प्रभावित ना हो।
सं नाग
वार्ता
image