Friday, Apr 19 2024 | Time 10:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


स्व.बिसाहूदास मंहत बुनकर पुरस्कार फिर होगा शुरू-भूपेश

रायपुर,23 जुलाई(वार्ता) छत्तीसगढ़ में स्व.बिसाहू दास मंहत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार फिर से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता सेनानी स्व.बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर आज यह घोषणा की। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए श्रेष्ठ बुनकरों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
श्री बघेल ने इससे पूर्व आज यहां स्व.श्री महन्त की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।श्री महन्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होने कहा कि उनका पूरा जीवन जनसेवा से जुड़ा रहा।स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ सफल राजनेता के रूप में उनकी छवि रही है। श्री महन्त ने अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और शिशुपाल सोरी, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य-पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ भी उपस्थित थे।
साहू
वार्ता
image