Friday, Apr 26 2024 | Time 01:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


परमार ने राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड का निरीक्षण किया

भोपाल, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
श्री परमार ने बोर्ड की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बोर्ड की कार्य-प्रणाली एवं संरचना की विस्तृत जानकारी ली एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत योजना के अनुरूप व्यावसायिक कोर्स एवं गतिविधियाँ प्रारंभ करने के निर्देश दिये, जिससे युवकों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाया जा सके। मंत्री श्री परमार ने बोर्ड द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लास ले रहे खण्डवा जिले के प्रभारी प्राचार्य श्री निम्भोरकर से बात भी की।
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के संचालक प्रभात तिवारी ने बताया कि बोर्ड 8वीं से 12वीं कक्षा तक साल में 2 बार परीक्षा लेता है। बोर्ड द्वारा भविष्य में एलकेजी और यूकेजी कक्षा प्रारंभ करने की भी कार्य-योजना है, जिसमें बच्चों को संस्कृत भाषा में शिक्षा दी जायेगी, जिसकी मंत्री श्री परमार ने सराहना की।
नाग
वार्ता
image