Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में एक्टिव केस 1894 हुए

इंदौर, 26 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 149 नये मामले सामने आने के बाद एक्टिव (उपचारत) रोगियों की संख्या 1894 तक जा पहुंची हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात 'हेल्थ बुलेटिन' जारी कर बताया कि जिले के अब तक एक लाख तीस हजार पच्चीस लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 6858 संक्रमित पाये गये हैं। इसी में शामिल कल जाँचे गए 1603 सैंपल 149 संक्रमित पाये गये हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 304 तक जा पहुंची है।
उधर राहत की खबर है कि शनिवार को यहां अस्पताल में उपचारत 57 रोगियों को स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी दी गई है। इसके बाद यहां उपचार के बाद 4660 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसी क्रम में एेहतियातन संस्थागत क्वारेंटाइन किये गए संदेहियों में से अब तक 5045 लोग स्वस्थ पाये जाने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image