Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवराज ने कोरोना वॉरियर्स के समर्पण की सराहना की

भोपाल, 26 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सतत योगदान दे रहे कोरोना वॉरियर्स के समर्पण और सेवा भाव की आज सराहना करते हुए उन्हें प्रणाम किया है।
कोरोना संक्रमण के बाद कल से यहां चिरायु अस्पताल में इलाज करा रहे श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए आज कहा है ' दोस्तों, मैं ठीक हूँ, कोरोना वॉरियर्स का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड 19 के पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूँ। कोविड 19 से डरने की बजाय पूरे आत्मविश्वास के साथ हमें इसका मुकाबला करना चाहिए। दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना और मास्क लगाना कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़े अस्त्र हैं। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है, अपने लिए और अपनों के लिए इन अस्त्रों का उपयोग ज़रूर करें।'
उन्होंने लिखा है 'यदि आप संक्रमित हो भी गए हों तो डरने की ज़रूरत नहीं है, लक्षण दिखें तो इन्हें छुपाएँ नहीं, तुरंत बताएँ ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। समय पर इलाज आपको पूर्णतः स्वस्थ करेगा। आप सभी सावधान रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ।'
श्री चौहान की कोरोना संबंधी रिपोर्ट कल पॉजीटिव आने के बाद वे तत्काल यहां चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। कल ही उनके सभी संबंधित जांच हुयीं और वे सामान्य पायी गयीं।
प्रशांत
वार्ता
image