Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार

भोपाल, 29 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में रिकार्ड 917 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30134 तक पहुंच गयी, जिसमें से 20934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 917 नए मामले मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 30134 तक पहुंच गयी। वहीं 591 मरीज के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से 20934 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 8356 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा है।
नए मरीजों में सबसे अधिक 199 मामले राजधानी भोपाल में आए। वहीं बड़वानी में 101 नए मामले सामने अाए, जिसने इंदौर को पीछे छोड़ दिया। इंदौर में 74 मरीज मिले हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 79, जबलपुर में 41, रीवा और राजगढ़ में 35-35 खरगोन में 25, मुरैना में 24, दमोह में 26, सतना में 27, श्योपुर में 16, छिंदवाड़ा में 19, कटनी में 19 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं।
इसी तरह इस बीमारी से 14 नए लोगों की मौत हो गयी, जिसमें इंदौर में 2, भोपाल में 4, ग्वालियर में 1, उज्जैन में 1, जबलपुर में 1, बड़वानी में 1, धार में 1, रतलाम में 1, सीहोर में 1, होशंगाबाद में 1 और उमरिया में 1 मरीज की मृत्यु हुयी है। इसे मिलाकर अब तक प्रदेश में 844 लोगों की जान इस बीमारी से गयी है।
बघेल
वार्ता
image