Friday, Mar 29 2024 | Time 14:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में मिले 834 नए मामले

भोपाल, 30 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते काेरोना के मामलों के बीच 834 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30968 तक पहुंच गयी। वहीं, 723 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी से अब तक 21657 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 834 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 30968 तक पहुंच गयी, जिसमें से 21657 मरीजों के अब ठीक हो जाने के चलते वर्तमान में 8454 एक्टिव केस (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।
नए मरीज में सबसे अधिक 233 मामले राजधानी भोपाल में आए। वहीं, इंदौर में 84 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 44, जबलपुर में 47, बड़वानी में 73, सीहोर में 27, सतना में 18, नरसिंहपुर में 17, रीवा में 25, रतलाम में 21, सागर में 16, खंडवा में 13, धार में 16, रायसेन में 13, छिंदवाड़ा में 18, बालाघाट में 16, उज्जैन में 12, मुरैना में 12, के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले मिले हैं।
इसी प्रकार प्रदेश में 13 नई मौत दर्ज की गयी, जिसमें इंदौर में 2, भोपाल में 5, बुरहानपुर में 1, छतरपुर में 1, विदिश में 1, सीहोर में 1, दतिया में 1, सतना में 1 व्यक्ति की मौत हुयी है। इसे मिलाकर अब तक इस बीमारी से 857 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बघेल
वार्ता
image