Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 838 नए मामले

भोपाल, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के 838 नए मामले आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31806 तक पहुंच गयी, जिसमें से 22271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 838 नए मामले मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31806 तक पहुंच गयी। इनमें 614 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से 22271 मरीज ठीक हो चुके हैं। वतर्मान में 8668 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में चल रहा है।
इस बीच राजधानी भोपाल में 208 नए मरीज मिलें, तो वहीं इंदौर में 112 कोरोना के मामले आए। इसके अलावा जबलपुर में 48, ग्वालियर में 39, खरगोन में 47, नीमच में 33, बडवानी में 52, छतरपुर में 20, रीवा में 29, होशंगाबाद में 20, अलीराजपुर में 24, रायसेन में 12, खंडवा में 13, राजगढ़ में 16, विदिश में 12, मंदसौर में 10, दमोह में 16 के साथ ही अन्य जिलों में भी कोरोना के मरीज मिले हैं।
इसी प्रकार प्रदेश में दस नयी मौतें हुयी, जिसमें भोपाल में 7, इंदौर में 1, छतरपुर में 1, अशोकनगर में 1 मरीज की मृत्यु हुयी है। इसे मिलाकर प्रदेश भर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 867 तक पहुंच गयी है।
बघेल
वार्ता
image