Friday, Apr 26 2024 | Time 04:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विवेक तन्खा ने पुलिस के मामले में नरोत्तम को लिखा पत्र

भोपाल, 02 अगस्त (वार्ता) राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने पुलिस कर्मचारियों के अवकाश के संबंध में जारी दिशानिर्देशों के संबंध में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को आज पत्र लिखकर उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया है।
श्री तन्खा ने पत्र में कहा है कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारियों के अवकाश के संबंध में एक गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक पुलिस कर्मचारी अवकाश के दौरान अपना जिला छोड़कर नहीं जा सकेंगे। आपातकाल में पुलिस महानिरीक्षक से अनुमति लेना पड़ेगी। श्री तन्खा के अनुसार ऐसा होने पर कर्मचारी अपने दूसरे जिले में घर होने की स्थिति में अपने घर नहीं जा पाएगा। इसमें दलील दी गयी है कि एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर कोरोना संक्रमण की आशंका रहेगी।
श्री तन्खा ने पुलिस कर्मचारियों के कोरोना से लड़ाई के दौरान योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी नजर में यह गाइडलाइन पुलिस कर्मचारियों के साथ न्यायपूर्ण नहीं है। इसलिए उन्होंने गृह मंत्री से इस मामले में अावश्यक हस्तक्षेप कर इस तरह की गाइडलाइन को बदलने का अनुरोध किया है।
प्रशांत
वार्ता
image