Friday, Apr 19 2024 | Time 00:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बड़वानी में संक्रमितों का आंकड़ा 800 पार

बड़वानी/खरगोन, 4 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 800 से अधिक पहुंच गया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान 38 और संक्रमित पाए जाने के चलते यह आंकड़ा 802 पहुंच गया है। जिले में 419 लोग उपचारित हो चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मृत्यु हुई है। आज जिला मुख्यालय स्थित कचहरी रोड क्षेत्र का कंटेनमेंट जोन समाप्त करने के लिए व्यवसायियों और पुलिस में विवाद की स्थिति बनी। क्षेत्र में कोई भी संक्रमित नहीं होने की पुष्टि होने के उपरांत कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया।
जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि जिन लोगों के सेंपल लिए जा रहे हैं, उन्हें परिणाम आने तक अनिवार्य रूप से होम क्वारन्टीन कराया जाये। उन्होंने उक्त निर्देश सेंपल देने के बाद लोगों के बाहर घूमने की शिकायतों के चलते दिए हैं।
इसी तरह खरगोन में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर गोपाल चंद डाड ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले सभी कोविड- केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई, भोजन और शुद्ध पानी की व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रख गुणवत्ता पर निगरानी रखें। खरगोन जिले में कुल 818 कोरोना से संक्रमित लोगों में से 639 उपचारित हो चुके हैं, जबकि 18 की मृत्यु हुई है।
सं बघेल
वार्ता
image