Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आकस्मिक स्थिति से निपटने 120 बिस्तर रिज़र्व: सारंग

भोपाल, 05 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज कहा कि कोरोना की किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए नयी बिल्डिंग में 120 बिस्तर रिज़र्व रखे गए हैं।
आधिकारिक जानकारी में श्री सारंग ने कहा कि हमीदिया अस्पताल में 100 बिस्तर की कोविड यूनिट से शुरू होकर आज 275 बिस्तर क्रियाशील हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए नयी बिल्डिंग में 120 बिस्तर रिजर्व रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में क्रियाशील बिस्तरों की संख्या बढ़कर 540 की जाना है। ऑक्सीजन पॉइंट लगने का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने कहा कि गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालयों में विशिष्ट कोविड सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं, जिससे कोरोना की प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 72.9 प्रतिशत हो गया है। सभी तरह के जटिल ऑपरेशन एवं डायलिसिस की सुविधा भी इन केन्द्रों में उपलब्ध है।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि 4 अगस्त को 37 बिस्तर ऑक्सीजन वाले तथा 152 बिस्तर बिना ऑक्सीजन वाले बेड भी उपलब्ध थे। आज 40 बेड ऑक्सीजन वाले तथा 165 बेड बिना ऑक्सीजन वाले भी उपलब्ध हैं। टेस्ट रिपोर्ट आते ही उन संदिग्ध मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाता है। पिछले तीन माह में ऐसी स्थिति कभी निर्मित नहीं हुई कि मरीजों को भर्ती करने के लिये बेड उपलब्ध नहीं हों।
उन्होंने कहा कि बिस्तर की कमी होने की आकस्मिक स्थिति के लिये पास ही एक अन्य वार्ड उपलब्ध है, जिसे उपयोग में लिया जा सकता है।
बघेल
वार्ता
image