Friday, Mar 29 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुठभेड़ में नक्सली कैम्प ध्वस्त, बड़ी संख्या में सामग्री जप्त

बीजापुर, 06 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ में आज नक्सली कैम्प ध्वस्त कर भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर के थाना गंगालूर-बासागुड़ा सीमावर्ती डल्ला और मुनगा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला रिजर्व पुलिस बल, छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल की सयुक्त बल सर्चिंग पर रवाना हुई थी। थाना गंगालूर और बासागुड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल टीम और माओवादी के कंपनी नंबर 02 के बीच मुठभेड़ हुयी।
सुरक्षाबल को भारी पड़ते देखकर माओवादी कमाण्डर वेल्ला एवं उनके साथी द्वारा अपने डेरा छोड़कर भाग गए। घटना स्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों के डेरा से बैनर, पोस्टर, बिजली तार, दवाइयां, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्राी जप्त की गयी।
श्री सुन्दराज ने बताया कि इस मुठभेड़ में कंपनी नंबर 02 के कुछ माओवादियों के घायल होने की संभावना है। क्षेत्र के आसपास इलाके की सुरक्षाबल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।
करीम बघेल
वार्ता
image