Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जाति प्रकरण में पक्षकार बनाए जाने पर सरकार की आपत्ति पर जोगी ने जताई हैरानी

रायपुर 06 अगस्त(वार्ता)जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने पिता स्व. अजीत जोगी के जाति प्रकरण में उनके निधन के बाद उनकी पत्नी और पुत्र को पक्षकार बनाए जाने पर राज्य सरकार की आपत्ति और विरोध पर हैरानी जताई है।
श्री जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया देते ट्वीट करके कहा कि..मेरे पिता स्वं.अजीत जोगी अपनी जाति के सम्मान की लड़ाई उच्च न्यायालय में लड़ रहे थे। उनकी ये लड़ाई मेरी माँ और मैंने जारी रखने का आवेदन किया है। समझ से परे है कि इसमें भी किसी को क्या आपत्ति हो सकती है?
उन्होने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि वो हमें न्यायालय और चुनाव के मैदान में अपना पक्ष रखने से ही वंचित कर सकती है, तो यह केवल उसके घमण्ड और ग़ुरूर को दर्शाता है।पापा की ही तरह मेरी माँ और मुझे, बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक व्यवस्था में पूरी आस्था है जिसके रहते न्यायपालिका की शरण और जनता के बीच में हमें जाने से कोई नहीं रोक सकता।
साहू
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image