Friday, Mar 29 2024 | Time 13:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये रोडमेप तैयार करने वेबीनार्स का आयोजन

भोपाल, 06 अगस्त (वार्ता) आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये प्रदेश के विकास का आगामी रोडमेप तैयार करने के लिये वेबीनार के आयोजन की श्रृंखला का कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुभारंभ करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस वेबीनार में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, नीति आयोग के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, विषय विशेषज्ञ और संबंधित विभागीय अधिकारी होंगे। इसी क्रम में 8, 10 एवं 11 अगस्त को भी विभिन्न विषयों पर वेबीनार आयोजित किये जाएंगे।
सात अगस्त से प्रारंभ हो रही वेबीनार श्रृंखला में पहला वेबीनार भौतिक अद्योसंरचना सेक्टर पर होगा। इसमें नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन आई.सी.पी. केशरी एवं नीति आयोग के सलाहकार संजय शाह द्वारा प्रजेन्टेशन दिया जाएगा।
वेबीनार के द्वितीय सत्र में एमएपीआईटी, एसएपीएस टीम और सब ग्रुप सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और निर्धारित विषयों जल, पर्यटन, ऊर्जा, सड़क, शहरी विकास एवं अधोसंरचना और परिवहन एवं लॉजिस्टिक विषयों पर प्रेजेन्टेशन होगा।
वेबीनार के अंतिम सत्र में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ग्रुप लीडर और अन्य प्रतिभागियों के मध्य समूह चर्चा के साथ प्रजेन्टेशन होगा। इसके निष्कर्ष उपरांत आगामी तीन वर्ष का रोडमेप तैयार किया जाएगा। वेबीनार में मंत्री गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, कुंवर विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, ऐदल सिंह कंषाना, विश्वास सारंग, प्रद्युम्न सिंह तोमर, उषा ठाकुर, भरत सिंह कुशवाह और इंदर सिंह परमार भाग लेंगे।
वेबीनार के नोडल अधिकारी श्री केशरी ने बताया कि विभिन्न सत्रों में 130 विशेषज्ञ शामिल होंगे, जिनमें नीति आयोग नई दिल्ली के सीईओ अमिताभ कांत, एडवाईजर (एचएसआरएंडपीपीपी) सोंजोय कुमार शाह, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फायनेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी पी.आर. जयशानर, नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के सीईओ सुजोय बोस सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बघेल
वार्ता
image