Friday, Apr 26 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से प्रदेश भर में अच्छी बारिश के आसार

भोपाल, 08 अगस्त (वार्ता) बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कल तक एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के असर से राज्य के उत्तरी हिस्से में आने वाले ग्वालियर, जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल व भोपाल सहित अन्य स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है। जबकि शेष अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव से मध्यप्रदेश में कम से कम दस दिनों तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान नरसिंहपुर, जबलपुर, पचमढ़ी और खंडवा में तेज वर्षा हुई। नरसिंहपुर में 69 और खंडवा में 42 एवं पचमढ़ी में 37 मिमि वर्षा दर्ज की गई। जबकि सतना, बैतूल, मंडला, सिवनी, नौगांव, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रायसेन, दमोह, भोपाल, खजुराहो, इंदौर, छिंदवाड़ा, गुना, उज्जैन में हल्की वर्षा दर्ज की गई।
प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई अन्य स्थानों पर सुबह से ही हल्की बारिश होने की खबर है। भोपाल शहर और इसके आसपास शाम के पहर हल्की बारिश होने का अनुमान है। कल यहां 8़ 3 मिमि वर्षा दर्ज की गई।
नाग
वार्ता
image