Friday, Mar 29 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिंधिया ने चंदेरी के उत्पादों को बढावा देने सकारात्मक कदम उठाने किया अनुरोध

भोपाल, 08 अगस्त (वार्ता) राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना के चलते चंदेरी में हाथ से बने हुए उत्पादों और बुनकरों की आजीवन पर पड़े असर को लेकर राज्य सरकार से उनके उत्पादन को बढ़ावा देने और बाजार से जोड़ने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
श्री सिंधिया ने ट्वीट कर कहा ‘ कोविड 19 वैश्विक महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन का असर मध्यप्रदेश के चंदेरी में, हाथ से बने हुए उत्पादों और उनके बुनकरों की आजीविका पर भी पड़ा है। इस संबंध में मप्र सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जी को पत्र लिख कर चंदेरी की कला को विश्वव्यापी पहचान दिलाने वाले हमारे बुनकरों व उत्पादन की संस्थाओं के माध्यम से खरीदी करने व राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इनके उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु बाजार के साथ जोड़ने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया।’
बघेल
वार्ता
image