Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस ने जब्त की ट्रक से 600 पेटी अवैध देशी शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार

राजगढ़, 09 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस ने ट्रक द्वारा परिवहन की जा रही 600 पेटी अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से 8 अगस्त को सूचना मिली थी कि ट्रक से अवैध शराब जिले के ब्यावरा से करनवास होते हुये ग्राम कड़िया गुलखेड़ी पहुंचाने की योजना है। इसके बाद राजमार्ग पर करनवास थाना के सामने एंबुस लगाया और ट्रक के ब्यावरा तरफ से आने की सूचना मिलने पर ट्रक को थाने के सामने घेराबंदी कर रोका। इसके साथ ही पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र हैदलपुर निवासी ट्रक चालक भगवान दास कुशवाह और कोलुआ गांव के निवासी ट्रक क्लीनर सुरेन्द्र कुशवाह को गिरफ्तार कर ट्रक की तलाशी ली। तलाशी में 600 खाकी कार्टूनों से देशी संतरा शराब लगभग 30000 क्वाटर (कुल 5400 लीटर अवैध शराब) आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई। ट्रक एवं उस पर ढकी तिरपाल रस्सी और कुल 30 लकड़ी की बीडिंग के बंडलो को भी जब्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 37 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया।
इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना करनवास द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image