Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रायसेन जिले में बाढ़ में फंसे 500 से अधिक लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचे

रायसेन, 29 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ एवं जलभराव से फंसे पांच सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। जिले के बाड़ी, बरेली, औबेदुल्लागंज तथा मण्डीदीप के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को जिला प्रशासन की टीमों द्वारा राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा राहत एवं बचाव कार्यो की सतत् निगरानी की जा रही है।
बारना डेम तथा बरगी डेम से छोड़े गए पानी एवं निरंतर वर्षा के कारण बरेली के निचले इलाकों में बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। पुलिस और होमगार्ड की टीम द्वारा 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालकर स्कूल में बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाया गया। निरंतर हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए निचली बस्तियां खाली कराई जा रही है। बाड़ी-बरेली क्षेत्र के गांवों से बाढ़ की सूचना मिलने पर पुलिस तथा होमगार्ड की रेस्क्यू टीम द्वारा ग्राम चारगांव के 14 व्यक्तियों, ग्राम हरसिली के 09 व्यक्तियों तथा गडरवास 12 व्यक्तियों को नाव के जरिए निकालकर सुरिक्षत स्थान पर पहुंचाया गया है।
वहीं औबेदुल्लागंज की निचली बस्तियों से 250 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बाढ़ प्रभावित ग्राम बीलखेड़ी के 06 व्यक्तियों, पोलाहा के आठ व्यक्तियो और ग्राम टोला के पांच व्यक्तियों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर में पहुंचाया गया है। मण्डीदीप में बाढ़ में फंसे आठ लोगों को निकाला जा रहा है। सांची जनपद के ग्राम सांचेत में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, होमगार्ड कमान्डेन्ट श्रीमती नीलमढ़ी, एसडीएम संजय उपाध्याय तथा एसडीएम अनिल जैन द्वारा बाढ़ एवं जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में उपस्थित रहकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं।
बाढ़ एवं जलभराव प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में रखे गए लोगों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। राहत शिविरों में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अमला 24 घण्टे उपलब्ध है।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image