Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर लिपिक निलंबित

इंदौर, 29 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन ने निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने पर एक लिपिक को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने निर्वाचन संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री कार्यालय में पदस्थ लिपिक हरीश कटारिया को निलंबित कर दिया है। इस कर्मचारी की ड्यूटी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य के लिए लगाई गई थी।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया है कि विधानसभा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान इनके द्वारा निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती जाना पाया गया। श्री कटारिया द्वारा निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही कर आदेशों की अवेलहना की गई। इसके फलस्वरूप इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनका मुख्यालय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय देपालपुर रहेगा।
नाग
वार्ता
image