Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल स्रोत जीवाणु रहित किये जायें-मलय

भोपाल, 31 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश में प्रमुख सचिव पीएचई मलय श्रीवास्तव ने निर्देश दिये हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी पेयजल स्त्रोतों को जीवाणु रहित किये जाने की कार्यवाही तुरंत की जाए। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित नल-जल प्रदाय योजना बंद होने पर उसे भी तुरंत चालू करवाया जाए।
श्री श्रीवास्तव प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों के मैदानी विभागीय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने हिदायत दी कि ऐसे क्षेत्रों में जहां किन्हीं कारणों से नलकूप अथवा नल-जल प्रदाय योजना से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, उन स्थानों पर संबंधित जनपद के सीईओ से सम्पर्क कर आमजन को टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल खराब ट्रांसफार्मर भी बदलवाएँ।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राज्य स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना प्रमुख अभियंता कार्यालय जल भवन बाणगंगा में की गई है। बाढ़ से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये नियंत्रण कक्ष के दूरभाष- 0755-277-9417 पर संपर्क किया जा सकता है।
सं नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image