Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधायक के नाम से दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर, 01 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर के एक विधायक के नाम से एक निजी अस्पताल के संयुक्त संचालक के साथ दूरभाष पर अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अपराध शाखा राजेश दंडोतिया के अनुसार सोमवार को इंदौर -2 के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने एक शिकायत की थी। शिकायत में श्री मेंदोला के नाम से एक निजी अस्पताल के संयुक्त संचालक के साथ दूरभाष पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अभद्रता करने और उज्जैन निवासी एक कोरोना संक्रमित युवती को अस्पताल में दाखिल करने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए गए थे।
पुलिस ने फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के फोन नम्बर की पड़ताल शुरू की। जिसके बाद फोन नम्बर के उपयोगकर्ता आनंद पुरोहित के विरुद्ध सोमवार को यहां परदेशीपुरा पुलिस थाने में एक प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आज नंदानगर निवासी आनंद को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि परदेशीपुरा पुलिस के साथ अपराध शाखा संयुक्त रूप से आनंद से पूछताछ कर रही है। आरोपी आनंद पेशेवर 'गवर्मेंट कांट्रेक्टर' बताया जा रहा है।
जितेंद्र नाग
वार्ता
image