Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रभाविताें को पर्याप्त मुआवजा राशि मिलेगी: शिवराज

रायसेन, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रायसेन जिले में बारिश और बाढ़ से फसलों के हुए नुकसान का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, सर्वे के बाद सभी प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवजा राशि दी जाएगी।
श्री चौहान ने जिले के पग्नेश्वर में किसानों से संवाद करते हुए कहा कि कलेक्टर को फसल नुकसान के सर्वे के आदेश दे दिए गए हैं। सर्वे के वाद सभी प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवजा राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिनके मकान गिरे हैं, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बाढ़ से खराब हुई फसलों का निरीक्षण कर किसानों को ढांढस बंधाया और कहा कि प्रदेश में कोरोना के चलते आर्थिक स्थिति खराब है, लेकिन किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा। चाहे इसके लिए सरकार को उधार ही क्यों न लेना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों की फसलें भले ही सूख गईं, लेकिन वे किसानों की जिंदगी नहीं सूखने देंगे। उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार चुका था, जिसको कंट्रोल करने के सभी प्रयास सरकार द्वारा किए गए। उन्होंने कहा कि वे किसानों से कहना चाहेंगे कि चिंता की कोई बात नहीं है। श्री चौहान अब आ चुके हैं और आप सभी लोग निश्चित रहे, एक एक किसान के खेतों का सर्वे किया जाएगा और उचित मुआवजा दिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार और रामपाल सिंह मौजूद रहे। श्री चौहान ने पगनेश्वर के साथ ही धोबाखेड़ी, विरोली,धनियाखेड़ी और गैरतगंज के कई ग्रामो में बाढ़ और अतिवृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से बात की।
सं बघेल
वार्ता
image