Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार

भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच आज 1658 कोरोना संक्रमित नये मरीज मिले है और इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में मरीजों की संख्या 70244 पहुंच गयी। राहत की खबर यह है कि इनमें से 53257 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 25982 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 1658 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70244 हो गयी है। इस महामारी बीमारी के चलते आज 30 लोगों की जान चली गई। इस बीमारी से अब तक राज्य में 1513 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में आज 1042 लोग राज्य के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर गये और इन्हें मिलाकर अब तक 53257 मरीज ठीक हो चुके है। अभी भी 15474 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों चल रहा है।
राज्य के इंदौर जिले में आज 279 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इन्हें मिलाकर इंदौर जिले में अब तक 14031 लोग संक्रमित हो चुके है। इसमें से 9660 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर पहुंच गये है, जबकि अभी भी 3960 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। वहीं आज भोपाल जिले में 206 कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को मिलाकर अब तक 11265 मरीज मिले हैं। इनमें से 9316 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके है और अभी भी 1649 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
इसके अलावा ग्वालियर में 193, जबलपुर 170, खरगोन 67, बड़वानी में 38, शिवपुरी 29, धार 36, दतिया एवं मंदसौर में 33, रीवा, दमोह और झाबुआ में 22 तथा बालाघाट में 36नये मरीज मिले है।
नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image