Friday, Apr 19 2024 | Time 21:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पश्चिमी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

भोपाल, 08 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
राज्य में एक दो दिनों से कुछ स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ हो रही हल्की बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभागों में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने के बीच उमस महसूस की गई।
मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन एवं इंदौर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं भोपाल, होशंगाबाद, शहडोल, सागर, सतना, रतलाम, शाजापुर और आगरमालवा में गरज चमक की स्थिति से मामूली बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक ए के शुक्ला ने बताया कि अभी प्रदेश में कोई सिस्टम नही है। अरब सागर से आ रही नमी और धूप के प्रभाव से राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक मौसम में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है। मौसम की स्थिति अभी ऐसा ही बने रहने का अनुमान है।
प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं मामूली बारिश दर्ज की गई। राज्य के शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहा।
ताल-तलैया की नगरी भोपाल में आज सुबह से धूप खिली रही। इस बीच बारिश न होने से उमस महसूस की गई। यहां कल बुधवार के दिन आकाश की स्थिति मेघमय रहने के अलावा शहर के कुछ हिस्सों में मामूली रुप से बारिश की संभावना है।
नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image