Friday, Apr 26 2024 | Time 05:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कटनी में डेढ़ हजार लोगों को मिला आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ

कटनी, 09 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में 1674 पथ विक्रेता दल हितग्राहियों को दस-दस हजार रुपए की सहायता वितरित कर दी गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नगर निगम कटनी में योजना के तहत कुल 13261 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। अब तक बैंकों में 5522 हितग्राहियों के प्रकरण ऋण स्वीकृत के लिए प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें बैंको द्वारा 2701 प्रकरणो में 10-10 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत कर 1674 हितग्राहियों को वितरण भी कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में मध्यप्रदेश के एक लाख से अधिक लाभार्थियों से संवाद किया। इस मौके पर विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर शशि भूषण सिंह भाजपा अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, कमिश्नर नगर निगम सतेन्द्र धाकरे भी उपस्थित रहे।
सं नाग
वार्ता
image