Friday, Mar 29 2024 | Time 10:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिवनी से आये घायल भालू को स्वस्थ कर वापस भेजा

भोपाल, 09 सितंबर (वार्ता) भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में 19 जुलाई को दक्षिण वनमंडल सिवनी से एक घायल नर भालू को रूखड़ परिक्षेत्र के रजौला बीट के अंतर्गत ग्राम मुंडारा के पास से ट्रेप कर रेस्क्यू कर लाया गया था, जिसे स्वस्थ कर वापस भेज दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार घायल भालू का वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ अतुल गुप्ता एवं उनके दल द्वारा सफलतापूर्वक उपचार किया गया। भालू को पूर्ण स्वस्थ होने पर प्राकृतिक रहवास में छोड़ने की सलाह दी गई।
वन विहार की स्वस्थता संबंधी रिपोर्ट के आधार पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) द्वारा इस भालू को उसके मूल प्राकृतिक आवास में छोड़ने की अनुमति प्रदान की गई।
वन्य-प्राणी चिकित्सक द्वारा भालू के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आज शाम दक्षिण वनमंडल सिवनी से आये दानसी उईके एवं रेस्क्यू दल को इस भालू को स्वस्थ हालत में रवाना किया गया। इस वर्ष वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से घायल वन्य-प्राणियों को स्वस्थ कर प्राकृतिक रहवास में छोड़ने की यह चौथी सफलता है। इससे पूर्व मादा टाइगर एवं दो पेंथर को प्राकृतिक आवास में विमुक्त किया जा चुका है।
बघेल
वार्ता
image