Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्वालियर में पुलिस वैलफेयर सोसायटी पेट्रोल पम्प पर स्थापित सीएनजी स्टेशन का शुभारंभ

ग्वालियर, 10 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ विजय यादव की उपस्थिति में ग्वालियर में 13 वीं वाहिनी के पुलिस वैलफेयर सोसायटी पेट्रोल पम्प पर स्थापित सीएनजी स्टेशन का शुभारंभ किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल इस शुभारंभ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विसबल ग्वालियर रेंज संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक विसबल ग्वालियर रेंज, सेनानी विनीत खन्ना, सेनानी द्वितीय वाहिनी आलोक कुमार सिंह, उप सेनानी असित यादव, एडज्युटेंट महेन्द्र कुमार छारी, सहायक सेनानी अजीत कुमार शाक्य सहित अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सेनानी आलोक कुमार सिंह द्वारा विशेष पुलिस महानिदेशक को बताया कि 13वीं वाहिनी के पेट्रोल पम्प से होने वाली पेट्रोल की बिक्री में बीपीसीएल ग्वालियर के सभी पेट्रोल पम्पों में प्रथम स्थान पर है। विशेष पुलिस महानिदेशक विसबल श्री यादव ने पेट्रोल पम्प संचालन की सराहना की तथा उपस्थिति बीपीसीएल ग्वालियर के क्षेत्रीय अधिकारी सौरभ जैन, सैल्स मैनेजर शशांक, सीएनजी अवंतिका गैस कम्पनी के श्री पीयूष से इसे विस्तार देने के लिए कहा।
विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा वाहिनी परिसर में बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी कोर्ट तथा बास्केटबॉल कोर्ट के लिए चयनित जगह का भ्रमण किया गया। वाहिनी में वनौषधीय से परिचय और स्वास्थ्य लाभ के लिए नवनिर्मित हर्बल मैडीसिन पार्क का भ्रमण किया तथा पार्क में लगाये गये औषधीय पौधों के बारे में जानकारी ली।
बघेल
वार्ता
image