Friday, Mar 29 2024 | Time 12:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रायसेन में कोरोना के अब तक मिले 860 मरीज

रायसेन, 10 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस के कुल 860 पॉजीटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 658 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कुल 185 एक्टिव केस है, जिनका चिकित्सालयों में उपचार किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त 17 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। जिले में अब तक कुल 250 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं, जिसमें से 187 कंटेनमेंट एरिया मुक्त किए जा चुके हैं। वर्तमान में 63 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया हैं।
जिले में अभी तक कुल 20533 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है, जिनमें जिले के 737 तथा जिले से बाहर 123 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 18789 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 762 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 188 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले में अब तक सर्दी-खांसी के कुल 44563 मरीज मिले हैं, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
सं बघेल
वार्ता
image