Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


परेशान नीट छात्र-छात्राओं को शासकीय वाहन व्यवस्था ने खुशियों से नवाजा

भोपाल, 13 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अर्थ-व्यवस्था के साथ छात्र-छात्राओं का जीवन भी बहुत हद तक प्रभावित हुआ है। नीट की तैयारी कर स्वर्णिम भविष्य का सपना लिये छात्र-छात्राओं को शासकीय वाहन व्यवस्था ने बहुत बड़ी राहत दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के बड़वानी में आज सुबह 4 बजे से पहुँचे सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल की उपस्थिति में बच्चे हँसी-खुशी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। विद्यार्थी और पालक, दोनों ही खुश हैं कि साल खराब होने से बच जायेगा।
बड़वानी की पियूषी मोरे जब नीट की परीक्षा देने जाने के लिये इंदौर के लिये रवाना हुईं, तो उनके पिता मुकेश मोरे की आँखों से खुशी के आँसू छलक उठे। जिला चिकित्सालय में ड्रेसर के पद पर पदस्थ श्री मोरे की 5 बेटियाँ हैं और उन्हें आशा है कि पियूषी में डॉक्टर बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगर शासन ने यह व्यवस्था नहीं की होती, तो मेरे जैसे अनेक पालक अपने बच्चों को इंदौर परीक्षा केन्द्र तक न भेज पाते।
इसी तरह नीट की परीक्षा देने इंदौर जाने वाली शाम्भवी के पिता सचिन दुबे ने कहा कि मेरी बेटी की बचपन से ही डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने की प्रबल इच्छा है। वह मोहल्ले के आवारा कुत्तों के बच्चों को भी बीमार हो जाने पर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाती है। कोरोना के चलते नीट परीक्षा की असमंजसता के कारण वह काफी तनाव में थी कि वह परीक्षा दे पायेगी या नहीं। जैसे ही परीक्षा का टाइम-टेबल घोषित हुआ, हम बहुत खुश हुए, परंतु तत्काल ही चिंता ने आ घेरा कि इंदौर जायेंगे कैसे। बच्चे परीक्षा केन्द्र आसानी से पहुँच सकें, इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नि:शुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराकर अपना वादा पूरा किया और बच्चे शासकीय सुविधा के साथ परीक्षा केन्द्र पहुँचे।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image