Friday, Apr 26 2024 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वाहन चेकिंग के दौरान पांच अवैध कट्टों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

रतलाम, 14 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले बिलपांक पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान तीन आरोपियों को अवैध कट्टो के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि महू-नीमच राजमार्ग के चिकलिया टोल पर एक को रोक कर चेकिंग की गई, जिसमें तीन व्यक्ति रवि पाटीदार, कुणाल पाटीदार और राजू बैठे हुए थे, चेकिंग के दौरान कार में बैठे लोगों के पास से 12 बोर के 5 कट्टे और 10 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पकड़े गए आरोपियों में रवि पाटीदार निवासी अलावदा खेड़ी के मंदसौर जिले के थानों में आर्म्स एक्ट तथा आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पलसूद के राजा से हथियार लेना बताया है। जिसके बाद प्रकरण में राजा को भी आरोपी बनाया गया है। इन अपराधियों पर 10 हजार का इनाम घोषित है।
सं बघेल
वार्ता
image