Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


किसानों के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध-भदौरिया

अशोकनगर, 19 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाये।
श्री भदौरिया यहां आयोजित कृषक सहकारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की प्राथमिक सहकारी साख समितियों को प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर बनाने के लिये एक प्रतिशत ब्याज पर 2 करोड़ रुपये का ऋण मुहैया कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों के परिश्रम और सहकारिता के माध्यम से 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश-आत्मनिर्भर भारत'' कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा। इससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिये भारत सरकार से प्रदेश को 7500 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव और पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने भी उद्बोधन दिये।
नाग
वार्ता
image