Friday, Apr 19 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


संकटकाल में सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया-नरोत्तम

दतिया, 20 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि विपरीत परिस्थतियों में कोरोना काल में चिकित्सकों, नर्सो, पैरामेडीकल स्टाफ द्वारा मरीजों की जो सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय है।
डाॅ मिश्रा नेडॉ. मिश्रा ने यहाँ जिला चिकित्सालय एक करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए गए मदर चाईल्ड यूनिट एवं कोविड 19 आईसीयू वार्ड का लोकार्पण करते हुए जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सेवा के लिए सराहना की है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि इनका अभिवादन करें।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए कोरोना के मापदंड़ों के अनुरूप कोविड वार्ड बनाया गया है, जिसमें उपचार की सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। जिला चिकित्सालय में 73 लाख 8 हजार की लागत से मदर चाईल्ड यूनिट और 92 लाख की लागत से निर्मित 12 बिस्तरों वाले कोविड 19 आईसीयू वार्ड का निर्माण किया गया है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image