Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीहोर में उद्योगों की स्थापना के लिए समन्वित प्रयास जरूरी-सखलेचा

सीहोर, 30 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु,मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि कृषि के जैसे ही सर्वाधिक रोजगार देने वाले लघु और मध्यम उद्योगों की स्थापना से सीहोर को विकासपथ पर ले जाया जा सकता है।
श्री सखलेचा ने यहाँ उद्योगपति और अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगों के विकास में कोई भी समस्या है तो उसे मिलकर हल करना है। कोराना को एक अवसर के रूप में देखना है। उन्होंने कहा कि जितना रोजगार कृषि देता, उससे 4 गुना ज्यादा सूक्ष्म एवं लघु उधोग से मिल सकता है। उद्योगों के विकास के लिए शोध की भी जरुरत है। शासन द्वारा उधोगपतियों को सब्सिडी बाजार के उतार-चढ़ाव में संभलने के लिए प्रदान की जाती है। नए उद्योग स्थापित करने के लिए उधोग विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर बनने के साथ-साथ निर्यात में भी योगदान देना हैं। सीहोर शहर से आत्मीयता सभी को रहती है, छोटे-बड़े समूह बनाकर उधोग स्थापित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में श्री सखलेचा ने उद्योग पतियों की समस्याएं भी सुनी व जल्द जल्द से समस्याओं को दूर करने की बात भी कही।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image