Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 2523 नए मरीज, कुल संख्या 108167 तक पहुंची

भोपाल, 21 सितंबर (वार्ता) कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश में 2523 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 108176 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 21783 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2523 नए मामले सामने आए। इसी के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 108167 तक पहुंच गयी। इनमें से अब तक 83618 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद 22542 एक्टिव मरीज हैं। पिछले कुछ दिनों में एक्टिव मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ है।
वहीं, प्रदेश भर में कोरोना से 37 नए लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद अब तक इस बीमारी से 2007 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। इस बीच 2244 नए मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
सबसे अधिक 419 नए मामले इंदौर में आए। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 248 मरीज मिले तथा ग्वालियर में 220 के अलावा जबलपुर में 251 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ नरसिंहपुर में 98, उज्जैन में 70, खरगोन में 55, सागर में 58, बैतूल में 56, शहडोल में 86, मंदसौर में 42, धार में 58, सतना में 44, कटनी में 51, रीवा में 25, सिवनी में 44 सहित अन्य जिलों में भी नए मरीज मिले हैं।
बघेल
वार्ता
image