Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एसटीएसएफ ने वन्य प्राणियों की चार खाल बरामद की

भोपाल, 21 सितंबर (वार्ता) स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) भोपाल एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर को वन्य प्राणी तेन्दुआ और अन्य वन्य प्राणियों के अव्यव अवैध तस्करी मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वन्य प्राणी तेन्दुआ और वन्य प्राणी चीतल की एक नग खाल और जप्त करने में कामयाबी मिली है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह गिरोह फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर खालों को बेचने का अवैध कारोबार कई दिनों से कर रहा था। इनके पास से वन अभ्यारण खजुराहो की सील लगा हुआ फर्जी सर्टिफिकेट भी बरामद किया गया है।
एसटीएसएफ द्वारा पिछले सप्ताह होटल दल रेसीडेन्सी जबलपुर द्वारा योजना बनाकर इन तीन आरोपियों के पास तेन्दुएं के एक नग खाल और चीतल की खाल और एक चार पहिया वाहन भी जप्ती की गई थी। इसके बाद दल ने पन्ना जिले के रहने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को 5 दिन की फारेस्ट रिमाण्ड पर लेकर पन्ना और छतरपुर जिले में कई जगह दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप तेन्दुए और चीतल की कुल 2 खाल और बरामद की है।
इस तरह अब तक वन्य प्राणी तेन्दुए और चीतल की कुल चार खाल बरामद की जा चुकी है। इस मामले में विवेचना की जा रही है।
बघेल
वार्ता
image