Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 2304 नए मरीज, 45 की मौत

भोपाल, 24 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच 2304 नए मरीज सामने आए, जबकि 45 नए मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 19287 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2304 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 115361 तक पहुंच गयी, जबकि इस दौरान 45 नई मौतें दर्ज किए जाने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 2122 तक पहुंच गयी है।
इस राहत की खबर रही कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान 2377 नए मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक 90445 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 22744 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।
इस बीच सबसे अधिक 414 मरीज इंदौर में मिले, भोपाल में 267 नए मामले सामने आए। वहीं जबलपुर में 187, ग्वालियर में 129, उज्जैन में 61, नरसिंहपुर में 81, शहड़ोल में 83, विदिशा में 44, सागर में 42, खरगोन में 41, होशंगाबाद में 41, छिंदवाड़ा में 46, अनूपपुर में 52, सिवनी में 45, बैतूल में 39, रीवा में 33, सतना में 37, बड़वानी में 30, छतरपुर में 30 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं।
बघेल
वार्ता
image