Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल-नई दिल्ली के मध्य स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 01 अक्टूबर (वार्ता) रेल प्रशासन ने तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल-नई दिल्ली-तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल के मध्य पूर्णतः वातानुकूलित प्रतिदिन सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो कि दोनो दिशाओं में भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर रूकेगी।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 02625 तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल से प्रतिदिन नई दिल्ली के लिए तथा गाड़ी संख्या 02626 नई दिल्ली-तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 03 अक्टूबर से प्रतिदिन नई दिल्ली से तिरूवनंतपुरम सेन्ट्रल के लिए चलेगी।
इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय शयनयान श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय शयनयान श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 बफेट कार एवं 02 एस.एल.आर./डी सहित 22 कोच रहेंगे।
यह गाड़ी रास्ते में वरकाला शिवागिरि , कोल्लम, कायनकुलम, मावेलिकारा, चेंगानूर, तिरूवल्ला, चंगानासेरी, काट्टायम, वैकम रोड, एर्नाकुलम टाउन, आलुवा, थ्रीसूर, ओट्टापल्लम, पालक्कड़, कोयम्बटूर, तिरूपुर, इरोड, सलेम, जोल्लारपेट्टी, काटपाड़ी, चित्तूर, तिरूपति, रेनीगुंटा, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल, रामागुंडम, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, झाॅसी, ग्वालियर, आगरा केंट, मथुरा जंक्शन, फरीदाबाद एवं हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर रूकेंगी।
नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image