Friday, Mar 29 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुरैना जिले में सात लाख से अधिक की नगदी जप्त

मुरैना, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में उपचुनावों के मद्देनजर की जा रही विशेष तलाशी के दौरान सात लाख रुपयों से अधिक की नगद राशि जप्त की गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वाहनाें की तलाशी के दौरान कल शाम सात लाख अड़तालीस हजार रुपए की नगदी जप्त की गयी है। पहली कार्रवाई दिमनी विधानसभा क्षेत्र में अम्बाह मुरैना मार्ग पर की गयी, जब एक कार से तीन लाख दस हजार रुपए जप्त किए गए। दूसरी कार्रवाई अल्लाबेली पुलिस चौकी पर तलाशी के दौरान की गयी, जहां एक अन्य कार से चार लाख बत्तीस हजार रुपये की नगदी मिली। संबंधित वाहन चालक रुपयों के हिसाब को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार चुनावों के दौरान कोई भी व्यक्ति पचास हजार रुपयों से अधिक की राशि नहीं ले जा सकता है। दोनों मामलों में जप्त राशि को जिला कोषालय में जमा कराया गया है।
सूत्रों का कहना है कि जप्त राशि सोने और चांदी के जेवरों के संबंध में उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर वापस करने का निर्णय लिया जाएगा।
मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है।
सं प्रशांत
वार्ता
image