Friday, Apr 19 2024 | Time 09:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 1616 नए मामले, कुल संख्या 145245 तक पहुंची

भोपाल, 10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के 1616 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 145245 तक पहुंच गयी, जिसमें से 2147 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस वैश्विक महामारी से अब तक प्रदेश भर में 127034 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29254 सेंपल जांचे गए, जिसमें 1616 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी। इसके अलावा नए मरीज मिलने के मुकाबले 2147 मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 127034 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में 15612 एक्टिव (उपचाररत) रोगी हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रदेश भर में 25 नए मरीजों की मृत्यु दर्ज की गयी, जिसके बाद अब तक 2599 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं।
इस बीच सबसे अधिक 439 मरीज इंदौर में, राजधानी भोपाल में 234, जबलपुर में 109, ग्वालियर में 29, सागर में 34, शिवपुरी में 41, नरसिंहपुर में 29, धार में 22, बैतूल में 39, रीवा में 26, सीहोर में 30, विदिशा में 22, सतना में 23, रायसेन में 35, बालाघाट में 34, कटनी में 64, अनूपपुर में 40, सीधी में 22, सिंगरौली में 33, होशंगाबाद में 24, श्याेपुर में 12 सहित सभी 52 जिलों में नए मरीज मिले हैं।
बघेल
वार्ता
image