Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 1478 नए मरीज, कुल संख्या 148298 पहुंची

भोपाल, 12 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के 1478 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तक 148298 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 24554 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1478 नए संक्रमितों पाए गए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 148298 तक पहुंच गयी, जिसमें से 1702 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में अब तक 130721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 14932 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
इसी के साथ ही प्रदेश भर में कोरोना से 21 नए मरीजों की जान चली जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी प्रदेश में 2645 रोगी अपनी जान गवां चुके हैं।
इस बीच सबसे अधिक 453 मरीज इंदौर में, भोपाल में 203, सीहोर में 106, जबलपुर में 95, ग्वालियर में 54, सागर में 27, खरगोन में 22, नरसिंहपुर में 24, होशंगाबाद में 25, बालाघाट में 36, रायसेन में 47, भिंड में 19, रीवा में 27, सतना में 23, झाबुआ में 19, शिवपुरी में 20, सीधी में 15, सिंगरौली में 17, धार में 12, कटनी में 14 सहित प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले आए हैं।
बघेल
वार्ता
image