Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में निर्वाचन आयोग और अन्य को नोटिस जारी

इंदौर, 13 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने इंदौर में हाल ही में आयोजित हुए एक सरकारी कार्यक्रम से संबंधित मुद्दे पर दायर जनहित याचिका की सुनवायी के दौरान आज निर्वाचन आयोग और अन्य को नोटिस जारी किए।
प्रशासनिक न्यायाधीश एस सी शर्मा और न्यायाधीश शैलेन्द्र शुक्ला ने निर्वाचन आयोग, राज्य सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों, इंदौर कलेक्टर और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवायी 26 नवंबर तय की गयी है।
इंदौर निवासी एक व्यक्ति की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि पिछले माह इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री और अनेक जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि आयोजन में शामिल होने के लिए आए लोगों के आवागमन के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया गया। याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया है कि संबंधितों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
image